Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राष्ट्रीय एकता दिवस पर महुली पुलिस ने दिखाई एकता की मिसाल

Spread the love

 

थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने लगाई दौड़, दिया सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति का संदेश

 

 

संतकबीरनगर, महुली।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को महुली थाने में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व थाना अध्यक्ष रजनीश राय ने किया।

सुबह 6:30 बजे थाने में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने थाना परिसर से कस्बा चौराहा तक दौड़ लगाई। पुलिसकर्मियों ने रास्तेभर “एकता में शक्ति है” और “हम सब एक हैं” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। जवानों की इस एकता दौड़ ने आमजन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और लोगों में राष्ट्र की अखंडता व भाईचारे का संदेश पहुंचाया।

दौड़ के बाद थाना परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष रजनीश राय ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि “सरकार आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिसकर्मी इस जिम्मेदारी को निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएं।”

उन्होंने पुलिसकर्मियों से जनसहयोग पर बल देते हुए असामाजिक तत्वों और शोहदों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की प्रेरणा भी दी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने मिशन शक्ति के झंडे और बैनर लेकर कस्बे में भ्रमण किया तथा महिला सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवेज खां, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, सोमनाथ मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, अशोक सिंह, सिपाही अभिषेक सिंह, ऋषभ शुक्ला, अजीत गुप्ता, तबरेज आलम, अजीत कुमार दीवान समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon