Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वर्षा के दौरान छाता लेकर जेडीसी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

तेज धूप में पसीने से लतपथ रहे जिम्मेदार

संत कबीर नगर ।बस्ती मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने मंगलवार को नाथनगर ब्लॉक स्थित मोलनापुर, देवकली खुर्द, महोबरा, टिकुईकोल ग्राम पंचायतों में कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जेडीसी की पड़ताल में ब्लॉक के समस्त स्थलीय कार्य पूर्ण मिले। ब्लॉक के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली से जेडीसी संतुष्ट नजर आए। हालांकि साहब की घंटो चली पड़ताल के दौरान जिम्मेदारों के पसीने छूटते रहे। मनरेगा, राज्य वित्त और क्षेत्र पंचायत के वित्त के कार्यों का निरीक्षण किया। बस्ती मंडल के जेडीसी संत कुमार मंगलवार को अपने दो दिवसीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाथनगर ब्लॉक स्थित मोलनापुर गांव पहुंचे। वहां पर बने खेल मैदान और इंटरलॉकिंग कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उसके बाद देवकली खुर्द में कराए गए कार्यों का निरीक्षण करते हुए महोबरा गांव के अमृत सरोवर के पास बने खेल मैदान पर पहुंचे जहां अमृत सरोवर से सटे हुए खेल मैदान के बाउंड्री बाल को देखकर तकनीकी सहायक पर नाराजगी जाहिर की। क्योंकि एक माह पहले ही बाउंड्री वॉल ढह गई थी और पुनः उसका निर्माण करायागया। टॉप 10 गांव में शमिल लोइयाभार पहुंचते पहुंचते तेज वर्षा होने लगी जहां जेडीसी ने छाता लेकर इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया। नाथनगर ब्लाक पर कुछ देर रुकने के बाद जेडीसी पूरे महकमेके साथ टिकुई कोल गांव पहुंचे जहां कराए गए कार्यों को देखकर संतुष्ट नजर आए। ब्लॉक कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान वीडियो विवेकानंद मिश्र ,एडियो पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी ,केशव प्रसाद ,मंजूषा, देश दीपक शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव, धर्मेंद्र यादव, अजीत शर्मा,शिवेंद्र कुमार ,फूलचंद यादव ,संजय पांडे, संदीप शुक्ला सहित तमाम ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon