Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सहायक निदेशक ने लिखा ” मेरा गन्ना महान ” नामक पुस्तक

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार

कसया कुशीनगर ्
उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र – पिपराईच – गोरखपुर के पूर्व सहायक निदेशक व कुशीनगर नगर के कसया तहसील बकनहा निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा लिखा मेरा गन्ना महान नामक पुस्तक , सहायक निदेशक ने कृषक अध्ययन यात्रा कार्यक्रम में अनेको बार भारत के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यो जैसे महाराष्ट्रा , आन्ध्र प्रदेश , गुजरात , कर्नाटक , तमिलनाडु, करनाल , हरियाणा , बिहार, सम्पर्ण उत्तर प्रदेश कटक , उड़ीसा , आदि राज्यो के गन्ना अनुसंधान संस्थानो, कोयम्बटूर गन्ना प्रजनन संस्थान बी. एस. आई. पूना संस्थान मे कृषि संस्थानो पर जाकर प्रशिक्षण किए है, शोध प्रक्षेत्र को देखा , वैज्ञानिको से नवीनतम शोध तकनीक, की जानकारी प्राप्त किया है, तमाम सारी जानकारी व प्रशिक्षण लेकर गन्ने की उत्पादकता बढाने , चीनी परता में वृद्धि करने, कृषको की आय बढ़ाने के उद्देश्य से ” मेरा गन्ना महान ” नामक पुस्तक लिखा है। जो गन्ना विकास कर्मचारियों , अधिकारियों एवं चीनी मिल के गन्ना विकस कर्मचारियो , अधिकरियों व कृषि के छात्रो तथा गन्ना कृषको के लिए उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी।
सदायक निदेशक को प्रशिक्षण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा सम्मानित किया गया। करनाल – हरियाणा में भी सम्मानित किये गए है, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ महराज ने गोरखपुर महोत्सव पथरदेवा देवरिया जिला मे जिला स्तरीय गोष्ठी गोरखपुर में गन्ने के साथ सहफसली खेती का फोटोग्राफ दिखाकर किए जा रहे प्रचार – प्रसार की सराहना की , गन्ना प्रदर्शनी को देखा सहफसली खेती की जानकारी लेते हुए पूर्व सहायक निदेशक के साथ कई बार फोटोग्राफ खीचे गए, सात हजार से अधिक कृषक प्रशिक्षण गोष्ठियो का आयोजन कर चुके सहायक निदेशक आकाशवाणी , दूरदर्शन जाकर वार्ता करते रहते है।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग शोध संस्थान कृषि संस्थानो मे भ्रमण एवं प्रशिक्षण का विशेष अनुभव है। पूर्वांचल के 12 जिलो मे प्रशिक्षण देते है। प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में 25 हजार को प्रशिक्षित किए है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon