संतकबीरनगर (बखिरा) । आजादी के 70 साल बाद भी दलित समुदाय के लोगों पर हो रहे जुल्म, अत्याचार आदि घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । ताज़ा मामला संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम बढ़या बाबू का है जहां की एक दलित ने गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों पर असलहे के दम पर सरेराह छेड़खानी व बलात्कार करने की कोशिश एवं घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप लगाई है। जिसके संबंध में दलित महिला ने पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित महिला ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह दिनांक 20.09.2024 को समय करीब 6:00 बजे खेत से घर जा रही थी कि रास्ते में गांव के ही आकाश सिंह पुत्र ध्रुप चंद्र सिंह, विशाल सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने महिला से छेड़-छाड़ करने लगे तथा बलात्कार करने की नियत से महिला का हाथ पकड़कर खेत में खींचने लगे एवं महिला का साड़ी खींचकर उसे अर्धनग्न कर दिए । शोर मचाने पर उक्त लोगों ने महिला को धमकाते एवं जाति सूचक गालीयां देते हुए वहां से चले गए । दबंगो के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची दलित महिला ने अपने साथ घटी घटना के संबंध में अपने बेटे से बता ही रही थी कि उसी समय ध्रुप चंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, आकाश सिंह पुत्र ध्रुप चंद्र सिंह व विशाल सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने लाठी डंडा व पिस्टल लेकर पीड़ित महिला के घर में घुसकर महिला व उसके बेटे को बुरी तरह से मारने-पीटने लगे तथा महिला के मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी देने लगे, शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया । गांव के ही दबंगों के आतंक से परेशान दलित महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, अब देखने वाली बात होगी कि एक लाचार दलित महिला पर कहर बरपा रहे दबंगो पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है ?
असलहे के दम पर दलित महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा !
Oplus_131072



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।