Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधायक धनघटा, एडीएम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घनघटा का किया गया निरीक्षण।

Spread the love

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर । विधायक धनघटा गणेश चौहान, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घनघटा का निरीक्षण किया गया था, जिसके क्रम में निर्देशित किया गया था कि बाढ़ प्रभावित हुए ग्राम पंचायतों व ग्रामों में साफ-सफाई, चूना, ब्लिचिंग पाउडर फागिंग की व्यवस्था आदि साफ-सफाई व्यवस्था करायी जाए।उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्राम छपरा मगर्वी के कुर्मियान टोला, आगापुर गुलरिहा, चपरा पूर्वी के खाले पुरवा , ढोल बजा, चकदहा, गायघाट में रास्ते आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। आवागमन हेतु आवश्यकतानुसार नावें लगा दी गयी हैं। स्थिति पर नियमित नजर रखी जा रही है। विधायक द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के विकास खण्ड-पौली के ग्राम पंचायत छपरा मगर्वी के मजरा कुर्मियांन टोला के बाहरी छोर पर पंचायती राज विभाग द्वारा गांव की आबादी के अंदर नदी का पानी घुसने से रोकने के लिए पूर्व में बनाए गए कच्चा बांध पर पानी के ओवरफ्लो होने से कच्चा बांध कट जाने के कारण ग्राम की आबादी के किनारे तक नदी का पानी पहुंच गया है। ग्राम की आबादी सुरक्षित है। तेरह घरों के सामने एक से डेढ़ फीट पानी लगा हुआ है। तत्काल कच्चे बांध की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण अपने क्षेत्र के छपरा मगरवी कुर्मियाने,आगपुर गुलरिया,चपरा पूर्वी तथा अन्य गांव में घर घर जाकर व्यवस्था देखा जिन जगहों पर पानी भर गया है जानवरों के लिए भूसा ग्रामीणों के लिए भोजन त्रिपाल की व्यवस्था के साथ-साथ किसी भी चीज की असुविधा न हो अधिकारियों को बुला कर निर्देश दिए।इस अवसर पर तहसीलदार योगेंद्र पांडे सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon