संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम, जिला प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह की मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितम्बर 2024 के दृष्टिगत बैठक आयोजित हुई।बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने आगामी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण की कार्ययोजना पर चर्चा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सभी न्यायालयों से नोटिसों की तामीला कराई जा रही है एवं राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां/प्रक्रिया पूर्ण की जा रही हैं। प्रधान न्यायाधीश ने आम जनमानस से अपील किया है की ऐसे पारिवारिक मामले जो किसी न्यायालय में लंबित नही हैं वो प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है, इसके लिए पक्षकार को मात्र एक प्रार्थना पत्र में आपसी विवाद का विवरण लिख कर देना होता है। निस्तारित हुए मामले का आदेश न्यायालय के डिक्री के समान होगा।
पारिवारिक विवादों का कराए लोक अदालत में निस्तारण-प्रधान न्यायाधीश।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा