गोरखपुर (सहजनवा)। जीआरडी चिल्ड्रेन एकेडमी में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कपिल मुनि यादव और जीआरडी चिल्ड्रेन एकेडमी की प्रबंधक राधेश्याम यादव पूर्व ग्राम प्रधान कुआवल कला मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद कपिल मुनि यादव एवं प्रबंधक राधेश्याम यादव के साथ तिरंगे को सलामी दिया।

संस्थान के नौनिहालों की शानदार देशभक्ति प्रस्तुति से संमूचा परिसर गुंजायमान हो उठा। जश्न -ए-आजादी की मधुर धुन के बीच स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया अपने संबोधन में चीफ गेस्ट कपिल मुनि यादव ने कहा कि अमर शहीदों की लाखों कुर्बानियों के बाद मिली आजादी हर भारतवासी के लिए गौरवशाली उपहार है आज की युवा पीढ़ी और छात्र-छात्राओं को देश के अमर शहीदों के बलदानी इतिहास का अध्ययन करके उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा ।तभी देश की आजादी के मूल उद्देश्यों को युवा समझ पाएंगे उन्होंने कहा कि आज के दिन देश की मजबूती और खुशहाली के लिए अपनी सच्ची कर्तव्य निष्ठा का संकल्प लेना होगा यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । मुख्य अतिथि कपिल मुनि यादव ,वशिष्ठ अतिथि मजनू भाई ,सत्येंद्र कुमार मौर्य ,डीएन उपाध्याय ,अर्जुन उपाध्याय, विद्यालय के प्रबंधक राधेश्याम यादव ,अनिल यादव ,शिवा गौड़ ,प्रधानाचार्य सोनू चौबे ,सुनील मिश्रा, अध्यापक अर्जुन प्रसाद, बबलू ,अध्यापिका सीमा पांडेय ,अनीता यादव ,अंतिमा उपाध्याय ,पल्लवी , खुशबू रितु, अनामिका, तथा तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित