संत कबीर नगर । फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत आज सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में सभी परा विधिक स्वयं सेवकों को 10 अगस्त 2024 से 02 सितम्बर 2024 तक चलने वाले सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम के बावत जागरूकता कार्यक्रम ए0डी0आर0 भवन में आयोजित हुआ। जागरूकता के लिए सीएमओ आफिस से आये पीसीआई इण्डिया के जिला समन्वयक योगेश तिवारी ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बिमारी है जो संक्रमित क्यूलेक्स मादा मच्छर के काटने के 10-15 वर्षों बाद हाथ,पैर,स्तन या अंडकोष के सूजन (हाइड्रोसील), पेशाब में सफेद रंग के द्रव का स्राव(काइलोरिया), लम्बे समय से सूखी खांसी आना (ट्रोपिकल स्नोफिलिया) आदि के रूप में दिखाई देता है, फाइलेरिया रोग(हाथी पांव) एक लाइलाज बिमारी है इस बिमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी औषधि का सेवन ही एकमात्र उपाय है जिसकी जानकारी आमजनमानस में होना अति आवश्यक है। अपर जिला जज महेंद्र कुमार ने समस्त पराविधिक स्वयं सेवको को निर्देशित किया कि उक्त जानकारी को आम जनमानस में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें।इस अवसर पर सभी परा विधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
फाइलेरिया बीमारी के बचाव के दृष्टिगत पराविधिक स्वयं सेवकों को किया गया जागरूक।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।