संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हरियाली अभियान के अन्तर्गत लोक भारती के सहयोग से समस्त ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों एवं नगरपालिका/नगर पंचायत के समस्त वार्डों में हरिशंकरी स्थापना (पीपल, पाकड़, बरगद का संयुक्त पौधारोपण किये जाने) हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। श्री अजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम के सहयोग से दिनांक 07.08.2024 को हरियाली तीज के अवसर पर जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों एवं नगरपालिका/नगर पंचायत के समस्त वार्डों में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया जाना है। जिसके सम्बन्ध में श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में हरिशंकरी स्थापना को सफल बनाने हेतु दिनांक 31.07.2024 को तहसील मेंहदावल में, दिनांक 01.08.2024 को तहसील खलीलाबाद में एवं दिनांक 02.08.2024 को तहसील धनघटा में विकासखण्ड स्तर पर बैठक प्रस्तावित है।इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभात द्विवेदी उपायुक्त, मनरेगा, श्री राकेश सिंह उप कृषि निदेशक, संजय कुमार नायक, परियोजना निदेशक, वाई0बी0 सिंह, प्रान्त प्रमुख, गोरक्ष प्रान्त, लोक भारती, विचार दास जी महाराज अध्यक्ष, कबीर मिशन, रमेशचन्द्र दूबे व्यवस्थापक, गायत्री शक्तिपीठ खलीलाबाद, सबल मेत्रा, अध्यक्ष, आर्य समाज, राजरतन सिंह, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (पतंजलि), सुनील गुप्ता, अध्यक्ष, आर्ट ऑफ लीविंग, विनीत कुमार चड्ढा, महामंत्री, व्यापार मण्डल, सौरभ जायसवाल, जिला कार्यवाहक, आर0एस0एस0, श्री रामदास यादव, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, रवीन्द्र कुमार चौरसिया, सदस्य, जन शिक्षा समिति सहित आदि उपस्थिति रहे।
डीएम की अध्यक्षता में हरियाली अभियान से संबंधित बैठक हुई आयोजित।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।