संत कबीर नगर।जनपद संत कबीर नगर में कबीरा बखिरा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बनाने के लिए पत्र देकर अनुरोध किया एवं मात्र 13 कि. मी. मुखलिसपुर से कटसहरा नहर मार्ग को चौड़ा कराकर गोरखपुर से जोड़ने हेतु पत्र देकर अनुरोध किया।धनघटा में 100 बेड का हॉस्पिटल बनवाने के सम्बन्ध में पत्र देकर अनुरोध किया ।महुली में अति प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु पत्र देकर अनुरोध किया। मौखिक रूप से अनुरोध किया कि नाथनगर महुली को नगर पंचायत बनाने हेतु मौखिक किया इन सभी विषयों पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।
धनघटा विधानसभा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास के प्रस्तावों के मद्देनजर औपचारिक मुलाकात किया ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि