साफ संदेश ( दुर्गेश मिश्रा )
संत कबीर नगर । गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने काश्तकार के शिकायत पर चकबंदी विभाग के एक लेखपाल को तहसील परिसर में 7 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता संतोष की तहरीर पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । आपको बताते चले कि चकबंदी विभाग के लेखपाल रविशंकर शर्मा ने खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव के रहने वाले ग्रामीण संतोष कुमार से उसके जमीन मामले में रिपोर्ट लगाने के एवज में 1 हजार मांग की थी । इस पर शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने एसपी सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर से शिकायत की थी। जिसको लेकर गोरखपुर विजिलेंस टीम ने आरोपी लेखपाल को पुरानी तहसील परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय से 7 हजार का घूस लेते रहेंगे हाथ पकड़ लिया । जबकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया । पीड़ित संतोष का कहना है कि चकबंदी लेखपाल ने खेत का नंबर बदल दिया था और इसके एवज में 10 हजार मांग की किया । हमने तीन प्रतिशत ब्याज पर 10 हजार कर्ज लिया । साथ ही इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से की थी । इसमें से 7 हजार लेकर लेखपाल रविशंकर विश्वकर्मा को दिया । विजिलेंस टीम ने आरोपी लेखपाल को घूस लेते कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।