Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में रामजानकी मार्ग, नई रेलवे लाईन के संबंध में भूमि अधिग्रहण की स्थिति एवं अधिग्रहण के सापेक्ष किसानों को भुगतान आदि से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद से होकर गुजरने वाली गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना एन0एच0-227ए(रामजानकी मार्ग) एवं नई रेलवे लाइन परियोजना हेतु सम्बंधित काश्तकारों से भू-अर्जन एवं प्रतिकर वितरण के संबंध में समीक्षा बैठक सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उक्त परियोजनाओं हेतु आवश्यक भू-अर्जन एवं उसके सापेक्ष नियमानुसार प्रतिकर वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि काश्तकारों के जमीनों/परिसम्पत्तियों का नियमानुसार मूल्यांकन करवाकर प्रतिकर धनराशि प्रभावित काश्तकारों को यथाशीघ्र दे दी जाए, जिससे परियोजनाओं के प्रगति कार्य में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारी एवं परियोजना के नोडल विभाग/अध्याप्ति निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यांे को पूर्ण कर लिया जाए, जिससे काश्तकारो को कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिसम्पत्ति में यदि कोई वृक्ष आ रहा है तो राजस्व एवं वन विभाग द्वारा नियमानुसार उसका स्वामित्व निर्धारित करते हुए प्रतिकर देना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उक्त परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन, प्रतिकर वितरण एवं अन्य सम्बंधित बिन्दुओं पर चर्चा, कार्याे की प्रगति एवं गुणवत्ता को सुनिश्चित रखने के दृष्टिगत सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद सीमा अन्तर्गत परियोजना के पूर्ण हो जाने तक बैठक कर इस संबंध में सम्बंधित विभागों द्वारा कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर एस0एल0ए0ओ0 संत कबीर नगर, अपर उप जिलाधिकारी अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश सिंह, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon