Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने जनपदवासियों/युवावों से ईयर फोन/हेडफोन का लम्बे समय तक उपयोग न करने की किया अपील, इससे होने वाली हानियों/श्रवण ह्रास के प्रति किया सचेत।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने एण्ड्राएड फोन्स के साथ ईयर फोन और हेडफोन/ईयर प्लग का अधिक समय तक कान में लगा कर उपयोग कर रहे नागरिकों विशेष तौर पर युवा वर्गों को इससे होने वाली हानियों, विशेष रूप से लम्बे समय तक इसके उपयोग से युवावों में श्रवण ह्रास की समस्या आने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये एडवाइजरी का संज्ञान लेते हुए जनपदवासियों/युवावों से अपील किया है कि ईयर फोन और हेडफोन/ईयर प्लग का लम्बे समय तक उपयोग करने से बचें। उन्होंने इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुझावों तथा इससे होने वाली हानियों का जिक्र करते हुए तथा ईयर फोन/ईयर प्लग के लम्बे समय तक उपयोग के कारण सुनने की श्रवण ह्रास और टिनिटस को रोकने में सहायता किये जाने के सम्बन्ध में जारी सुझाव का अनुपालन किये जाने की अपील किया है।जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बन्ध में बताया है कि वायर्ड या ब्लूटूथ इयर प्लग/हेडफोन के अनावश्यक उपयोग से सुनने की क्षमता खराब या अस्थायी तौर पर सुनने की क्षमता भी खतम हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रतिदिन 02 घण्टे से अधिक ईयर फोन/हेड फोन का उपयोग न किया जाय। आवश्यकता पड़ने पर 50 डेसिबल वॉल्यूम सहित ईयर फोन/हेडफोन जैसे व्यक्तिगत ऑडियो उपकरणों का सावधानी पूर्व एवं मानक के अनुसार ही उपयोग किया जाय। वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयर फोन/ईयर प्लग का उपयोग न किया जाय। बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के सम्पर्क में आने से रोका जाय ताकि यह तेज आवाज आने वाले आवेग के सम्पर्क से बच सकें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon