संत कबीर नगर – जिले के बखिरा थाना अंतर्गत पिपरी गांव में उस वक्त हाहाकार मच गया जब गांव के सिवान में घास चरने गई भैंसों के झुंड पर आफत आ गयी और एक-एक करके भैंसें गिरने लगी । जिसमें से चार भैंसों की मौत हो गई तथा दर्जनभर भैंसें अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडांड़ के राजस्व गांव पिपरी में रोज की भांति आज भी चरवाहे अपनी भैंसों को लेकर गांव के सिवान में घास चराने गए थे । घास चरते-चरते अचानक भैंसों की हालत बिगड़ने लगी तथा एक-एक करके भैंसें जमीन पर गिरने लगी यह दृश्य देख चरवाहों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई । घटना की जानकारी होते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर एक-एक करके भैंसों का इलाज शुरू कर दिया तथा थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए ।

तत्पश्चात घटनास्थल पर एसडीएम मेहदावल अरुण कुमार भी पहुंच गए तथा घटना की जांच रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया । इस हृदय विदारक घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मातम छा गया लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे तथा किसान एवं पशुपालक इस घटना से काफी भयभीत हैं। वहीं मृतक जानवरों के पशुपालक बिलख-बिलख कर रो रहे हैं । पशुपालकों का कहना है कि अभी तक हम लोगों के चार भैंसों की मौत हो चुकी है तथा दर्जन भर भैंसें अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है जिनका इलाज डॉक्टरों की टीम कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार हरिराम यादव की दो भैंसें मर गई है तथा दो भैंसें अचेत हैं , राजेंद्र की एक भैंस मर गई है तथा दो अचेत हैं, राम लौट चौधरी के दो भैंसों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, राम शब्द यादव के दो भैंसें भी अचेत अवस्था में है। पशुपालकों ने कहा कि हम लोग गरीब किसान हैं तथा खेती-बाड़ी एवं भैंसों का दूध बेचकर हम लोग अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं ऐसे में अचानक हमारी भैंसों की मौत हो जाने से हम लोगों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है साथ ही हम लोगों के परिवार पर अब रोजी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है । ऐसी दशा में हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए जिससे हम लोग दुबारा भैंसों की खरीदारी कर सकें । इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव, रामजीत यादव, रमेश चौधरी, विनय यादव, संदीप यादव सहित दर्जनों की संख्या में गांव एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।