Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधायक के आवास पर धूम-धाम से मनाई गई परशुराम जयंती

Spread the love

संत कबीर नगर । विधानसभा 312 मेहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी के निवास स्थान कर्मा कला पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम के साथ भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई । विधायक अनिल त्रिपाठी ने विद्वान पुरोहितों के साथ भगवान परशुराम का विधि-विधान से पूजा अर्चना की तथा ब्राह्मणों को भोजन करवा कर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की तृतीया को हुआ था इसी दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है ।उपस्थित लोगों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अफवाहें चल रही है कि विधायक के परिवार के साथ जो घटना हुआ था उसका जिम्मेदार सांसद प्रवीण निषाद एवं उनके परिवार के लोगों को बताया जा रहा है जो सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के साथ जो भी घटना हुई थी उससे सांसद एवं उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है । विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उक्त अफवाहों पर ध्यान न देते हुए संत कबीर नगर लोकसभा 62 से बीजेपी प्रत्याशी सांसद प्रवीण निषाद के पक्ष में प्रचार प्रसार कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं जिससे केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बने ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon