संत कबीर नगर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से विधानसभा 312-मेहदावल अंतर्गत पोलिंग बूथ उच्च प्रा0 विद्यालय तुलसीपुर, उच्च प्रा0 विद्यालय गगनई बाबू, डीएवी इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा मॉडल अपर प्राइमरी स्कूल मेहदावल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं जैसे विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय, रैम्प एवं साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने लोक सभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल रामकृष्ण मिश्र, पीआरओ पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र यादव ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रुप से लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पोलिंग बूथों का किया गया स्थलीय निरीक्षण।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि