Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

oplus_0

Spread the love



संत कबीर नगर । जिले के मेहदावल खलीलाबाद मार्ग पर बड़गों पेट्रोल पंप के सामने स्थित “सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” का संरक्षक प्रवेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कृत ) के नेतृत्व में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का संस्था के संरक्षक प्रवेंद्र कुमार सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कृत ) ने अपनी टीम के साथ फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत । तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने “सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा केंद्र के व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

तत्पश्चात प्रवेंद्र कुमार सिंह ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत के कारण युवा अपने मार्ग से भटक गया है, उन युवाओं को सही मार्ग पर लाने तथा उनके भविष्य को सुधारने के उद्देश्य से “सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” का शुभारंभ किया गया । लोगों से अपील करते हुए संस्था के संरक्षक प्रवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का मित्र रिश्तेदार या परिवार का कोई भी सदस्य शराब, स्मैक, गांजा,बमबम,सूलेशन प्रक्सिवान टेबलेट, इंजेक्शन, चरस, हेरोईन आदि नशीले पदार्थ के सेवन से यदि परेशान है तो वह लोग “सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” पर तत्काल पहुंचे ।

जहां नशा से पीड़ितों का उपचार किया जाएगा तथा उनके लिए आवासीय सुविधा के साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी । तथा कुशल मनोवैज्ञानिकों एवं मनोचिकित्सकों की देख-रेख में समुचित इलाज के साथ उन्हें मानसिक रुप से नशा छोड़ने के लिए तैयार किया जाएगा । तत्पश्चात उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी चिंता का विषय है, युवा इसके कारण बर्बाद हो रहे हैं युवाओं को नशे से उबारने तथा उनके नशे को छुड़ाने के लिए अभियान चलाने वाले “सर्वोदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” के संरक्षक प्रवेंद्र कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं । कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “सूर्योदय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र” के प्रबंध तंत्र को जहां कहीं भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं तन, मन, धन से उनकी मदद करूंगा । इस दौरान मुख्य रूप से स्टाफ नर्स हरिओम, मेडिकल पैथोलॉजिस्ट अरुन सिंह, रामकिशुन आर्या, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक, तौफीक़, ममता, सपना, चांदनी सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon