Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रापए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकारों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का डीएम ने दिया आश्वासन

संतकबीरनगर। शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई वर्षों से जनपद में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक नही हो पा रही है जिसके कारण पत्रकारों की कई समस्याएं लंबित हैं। जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन कराकर बैठक कराया जाय, धनघटा तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के सामूहिक कार्यालय के लिए भवन हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराया जाय, जिससे ग्रामीण पत्रकार तहसील मुख्यालय पर कार्यालय पर बैठकर अपने खबरों का संपादन कर सके, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे इस उद्देश्य से महीने में एक दिन तहसील स्तर पर एक बैठक आयोजित की जाय, जिससे उपजिलाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठकर अपनी समस्याओं को बता सके, इससे प्रशासन और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एक सामंजस्य बना रहेगा।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर, जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह, तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद अतहरूल बारी, तहसील मेंहदावल अध्यक्ष महबूब पठान, सत्यप्रकाश वर्मा, कमर आलम अंसारी, केसी चौधरी, रवि सिंह आशुतोष मिश्र,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon