मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का डीएम ने दिया आश्वासन
संतकबीरनगर। शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई वर्षों से जनपद में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक नही हो पा रही है जिसके कारण पत्रकारों की कई समस्याएं लंबित हैं। जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन कराकर बैठक कराया जाय, धनघटा तहसील मुख्यालय पर पत्रकारों के सामूहिक कार्यालय के लिए भवन हेतु नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराया जाय, जिससे ग्रामीण पत्रकार तहसील मुख्यालय पर कार्यालय पर बैठकर अपने खबरों का संपादन कर सके, ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल बना रहे इस उद्देश्य से महीने में एक दिन तहसील स्तर पर एक बैठक आयोजित की जाय, जिससे उपजिलाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठकर अपनी समस्याओं को बता सके, इससे प्रशासन और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एक सामंजस्य बना रहेगा।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मंडल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर, जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह, तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद अतहरूल बारी, तहसील मेंहदावल अध्यक्ष महबूब पठान, सत्यप्रकाश वर्मा, कमर आलम अंसारी, केसी चौधरी, रवि सिंह आशुतोष मिश्र,आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।