संत कबीर नगर । जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया है कि आज कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र संत कबीर में जिला युवा संसद कार्यकम का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र बस्ती, एटा, कासगंज (नॉन एन०वाई०के०) व संत कबीर नगर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल के तौर पर प्राचार्य प्रभा देवी स्नात्तकोतर महाविधालय डॉ० प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अध्यापक डॉ० अमरनाथ पाण्डेय, डॉ० कौशलेन्द्र त्रिपाठी श्री कृष्णा पाण्डेय व राज्य प्रशिक्षक विश्वनाथ पाठक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जनपद बस्ती से अम्बेश दुबे ने प्रथम, मृगुवंश मणि पाण्डेय द्वितीय व प्रिया चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद संत कबीर नगर से अम्बेश कुमार ने प्रथम, अमजद अली ने द्वितीय व अमीशा राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद एटा से खुशी उपाध्याय ने प्रथम, निधी सोलंकी ने द्वितीय व शिवम उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद कासगंज से सौरभ वर्मा ने प्रथम्, प्रांजल वर्मा ने द्वितीय व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा संसद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से हुआ आयोजन ।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।