Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्राम सभा की हुई खुली बैठक

Spread the love

साफ़ संदेश कुशीनगर
अमन तिवारी

                                          कुशीनगर जनपद  के विकासखंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया में आज दिनांक 24 -01- 2024 को ग्राम सभा की खुली बैठक 11बजे से  ग्राम पंचायत भवन क्रांति चौराहा पर हुई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रविंद्र यादव के द्वारा वर्ष वर्ष 24-25 के पंचम राज्यवित्त 15 वां मनरेगा स्वच्छ भारत मिशन के प्रस्ताव अनुमोदन पर विचार किया जाना है। ग्राम सभा की खुली बैठक का मुख्य बिंदु नीचे अंकित है जैसे 1-पिछली कार्य वाही की पुष्टि पर विचार 2-राशन कार्ड में नाम जुड़वाने एवं नये राशन कार्ड बनवाने पर बिचार 3-व्यक्तिगत शौचालय पर विचार 4-प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मैं मध्यान भोजन के गुणवत्ता पर विचार 5-पेंशन विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन पर विचार 6-बाल पुष्टाहार वितरण एवं गुणवत्ता पर विचार 7-निशुल्क बोरिंग पर विचार 8-प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास पर विचार 9-शुद्ध पेयजल वाटर एटीएम लगाने एवं इंडिया मार्का का हैंड पंप मरम्मत पर विचार 10-किसान सम्मान निधि एवं वरासत पर विचार 11-पात्र ब्यक्तियो को आवासीय पट्टा/कृषि पट्टा देने पर विचार 12- ग्राम सभा के आय बढ़ाने हेतु क्रांति चौराहा के दक्षिण गाटा संख्या पर दुकान बनाने पर विचार 13-पूर्व पट्टा धारकों को कब्जा पर विचार 14-आजाद चौक बरई पट्टी एवं बड़वा टोला में सामुदायिक भवन बनाने पर विचार 15-कोट स्थान के पास जल संरक्षण हेतु पोखरे का खुदाई एवं छठ घाट हेतु सीढ़ी बनाने पर विचार 16-बरई पट्टी खेखरा नाला छठ घाट पर विचार 17-पंचम राज्यवित्त/15वा वित्त/स्वक्ष भारत मिशन फेज 2से प्राप्त धनराशि से निर्माण कार्य करायें जाने हेतू प्रस्ताव/कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार 18-मनरेगा योजना से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का प्रस्ताव/कार्य योजना पर विचार 19-आंगनवाड़ी भवन प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय का मरम्मत पर विचार 20-न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौका टोला के बगल में ग्राम सभा के जमीन पर बनाने पर विचार 21-अन्य प्रस्ताव प्रधान के अनुभूत पर                                  इस बैठक में ग्राम सभा के सभी सम्मानित  एवं कर्मचारी लोग उपस्थित रहे जैसे रमाशंकर मिश्र, शारदानंद मिश्रा, अटल कुमार दुबे ,रविंद्र नाथ दुबे, संजय शर्मा, शैलेष दूबे, तूफानी प्रसाद, मदन यादव,बिकाऊ राईनी , पूर्व ग्राम प्रधान बृजेश सिंह तथा 15 सदस्यगण इत्यादि लोग उपस्थित रहे तथा कर्मचारी गण हल्का  लेखपाल नीरज दूबे, ग्राम पंचायत सचिव दिलीप भारती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
[horizontal_news]
Right Menu Icon