Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीडीओ की अध्यक्षता में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

Spread the love

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी की देख रेख में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन डीपीआरसी हाल विकास भवन में किया गया। इसमें जनपद के असंगठित क्षेत्र के 35 प्रवर्तकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी सुरेश केसरवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर तथा गुब्बारा छोड़कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद सिंह तथा डॉक्टर राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डायट संत कबीर नगर से संतोष कुमार, साधना पटेल तथा राजकीय डिग्री कॉलेज मेहदावल से राजेश्वरी नंदा सम्मिलित रही। कार्यक्रम का संचालन पंचायती राज विभाग के प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों का स्वागत विज्ञान क्लब के सह समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह एवं जीआईसी बनौली के गणित प्रवक्ता आन्यास सिंह द्वारा किया गया। जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी पर विस्तार से प्रकाश विज्ञान क्लब संत कबीर नगर की समन्वयक निशा यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 05 सांत्वना पुरस्कार विजेता नव प्रवर्तकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक निशा यादव तथा भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र पाठक, बीजेपी नेत्री रितिका पाण्डे, चाहत वर्मा और दीपशिखा द्वारा दिया गया । प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0 08 हजार ममता मिश्रा और ग्रुप मोतीपुर बनखोरिया साथा को, द्वितीय पुरस्कार के रूप में रू0 05 हजार इसरार अहमद ईदगाह रोड खलीलाबाद को वुडन हैंडीक्राफ्ट के लिए, तृतीय पुरस्कार 03 हजार अवनीश चंद्र बाईपास खलीलाबाद को लिथियम बैट्री प्रयोग के लिए तथा पांच सांत्वना पुरस्कार दो-दो हजार प्रत्येक को क्रमशः प्रिया और ग्रुप, ओंकार मौर्य एंड ग्रुप, प्रतिमा, मनीता तथा शिवम चौरसिया को प्रदान किया गया। समापन अवसर पर समस्त अतिथियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सदस्य सचिव जिला विज्ञान क्लब संत कबीर नगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अमित कुमार मौर्य, इमामुद्दीन अन्यास सिंह, अंकित सिंह, कफील अहमद, विनोद कुमार, ममता मिश्रा, साधना सिंह, अंकित पांडे, संतोष कुमार, रमाकांत यादव नीलम राय, अरुंधति आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon