संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आगामी दिनांक 22 जनवरी, 23 जनवरी एवं 24 जनवरी 2024 को एन.आई. एक्ट तथा दिनांक 29 जनवरी, 30 जनवरी एवं 31 जनवरी को विद्युत से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत प्रातः 10:00 बजे से सायं 03 बजे तक संबंधित न्यायालय में आयोजित होगा। इस विशेष लोक अदालत में एन आई एक्ट अर्थात चेक बाउंस तथा विद्युत अधिनियम 2003 के मामलों का निस्तारण सुलह – समझौते के आधार पर किया जाएगा। एन आई एक्ट के मामले लोवर कोर्ट तथा विद्युत के मामले अपर जिला जज फास्ट्रैक द्वितीय में लंबित हैं। पक्षकार स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर लोक अदालत में प्रतिभाग करते हुए सुलह समझौते के आधार पर अपने मामलों का निस्तारण कर सकते हैं।
एन आई एक्ट एवं विद्युत के लंबित मामलों हेतु आयोजित होगी विशेष लोक अदालत- जनपद न्यायाधीश

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।