रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । धनघटा हैसर ब्लाक के ग्राम सभा हकीमपुर में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया।इस अवसर पर एडीओ पंचायत गजानन पाल, सचिव आलोक कुमार गुप्ता ,ADO(ISB) जितेंद्र सिंह ,पशु चिकित्सा अधिकारी रजनीकांत निगम ,लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह ,कृषि विभाग नर्यदेश्वर सिंह के नेतृत्व में चौपाल आयोजित हुआ।

इसके दौरान सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पीएम आवास, शौचालय, मनरेगा, सड़क, नाली जलनिकास, वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं पर ग्रामीणों ने मुहर लगाया तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने इस पर तारीफ भी की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ज्योति देवी, प्रधान प्रतिनिधि राणा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक विजय लक्ष्मी ,अवधेश कुमार ,रामदुलारे,अंबिका राजभर, मिठू राजभर,रामकिशुन राजभर ,हीरालाल, प्रहलाद राजभर,विनोद यादव,जनार्दन यादव,सुभाष यादव,रामकुमार गौतम , छोटू मिश्रा,हरिराम गौड़ ,घिसियावन कनौजिया ,कमलेश राजभर,कपिल कुमार, लालमन चौधरी , रामकरन राजभर,राजमन राजभर, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।