बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ खेलकूद स्पर्धा का किया उद्घाटन
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। नाथनगर ब्लॉक अन्तर्गत बृहस्पतिवार को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि एकेडमी पहुंचे पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,प्राचार्य वेदप्रकाश पांडेय,उप प्रबंधक मनोज पांडेय व अन्य शिक्षकों के साथ प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि खेलकूद के जरिए छात्र अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर इस क्षेत्र में अपना करिअर संवार सकते हैं।पढ़ाई के साथ खेलकूद की स्पर्धा में प्रतिभाग से छात्र खुद को बेहतर समझ सकते हैं।इससे खेल और एथलेटिक्स में अपनी पहचान बना सकते हैं।उन्होंने प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए प्रबंधतंत्र और शिक्षकों को बधाई दी।एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारिरिक और मानसिक विकास को गति मिलती है।साथ ही एक दूसरे से मिलजुल कर आगे बढ़ने की सीख भी मिलती है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने ग्राउंड में मौजूद रहकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ने की बधाई दी।सह प्रबंधक मनोज पांडेय ने खेल प्रतियोगिता के आयोजन की बेहतर तैयारियों के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।खिलाड़ियों ने मेडल के लिए कबड्डी,रेस,टैग आफ वार,वालीबाल आदि स्पर्धाओं में जमकर पसीना बहाया।कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली।प्रतियोगिता में चारो हाउस रेड,एलो,ब्लू और ग्रीन के प्रतिभागी शामिल हुए।संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चन्द्र यादव ने किया।इस दौरान प्रिंसिपल देव गोस्वामी,प्रेम प्रकाश पांडेय,अजय मिश्र,भाजपा नेता रत्नेश मिश्र,कृष्णा मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।