Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व विधायक

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक कराने के लिए निकली विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सतहरा गांव पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी संयोजक जुग्गी लाल शर्मा के नेतृत्व में गांव पहुंच कर टीम ने चौपाल लगाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव तथा पंचायत सचिव निधि मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित चौपाल को संबोधित करती हुई राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना सहित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की बदौलत गरीबों का जीवन स्तर लगातार ऊपर उठ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित और शामृद्धिशाली बनाने का संकल्प लिया है। यात्रा में शामिल टीम के सदस्यों ने सभी ग्रामीणों को देश की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहने का संकल्प दिलाया। बाद में किसान सम्मान निधि की 15 किश्तें प्राप्त कर चुके आधा दर्जन ग्रामीणों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। ग्रामीणों से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का फीड बैक भी लिया गया। टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव का शानदार इंतजाम के लिए बधाई भी दिया। इस दौरान धनघटा विधायक गणेश चौहान, नाथनगर ब्लॉक प्रमुख रामवृक्ष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा,रजनी पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, खण्ड विकास अधिकारी रूप नारायन भारती एडीओ पंचायत आनन्द मोहन, जिला कृषि अधिकारी, संतोष कुमार, पदाधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon