Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दुकान के चोरी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

संतकबीरनगर।

   बेलहर कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलहर कला में किराना की दुकान से फाटक खोलकर हजारों की नगदी समेत कुछ सामान चुरा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया 

शनिवार की रात्रि में बनवारी गुप्ता पुत्र राम जतन गुप्ता निवासी बेलहर कला के किराने की दुकान में चोरी करने के मामले में पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किया था। रविवार की दोपहर एस आई सदरुल आलमीन अपने हमराही राजेश प्रसाद चौरसिया, रविशंकर श्रीवास्तव के साथ लोहरसन बाजार में थे कि तभी सूचना मिली की चोरी का आरोपी निघुरी चौराहे से भागने के फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचा गया तो आरोपी देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेन्द्र उर्फ सबलू मिश्र पुत्र दिग्विजयनाथ मिश्र बताते हुए चोरी की घटना में शामिल होने की बात कही जिसकी तलाशी लेने पर 2600 रुपया बरामद हुआ। अभियुक्त को पकड़कर जेल भेज दिया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon