Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

शहर को सेफ सिटी बनाने के दृष्टिगत पीडब्लूडी सहित समस्त सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वयता के साथ कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के दिये गये निर्देश।

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं खलीलाबाद शहर को यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेफ सिटी के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के अधिकारी से सर्विस रोड की मरम्मत/गढ्ढामुक्त कराने एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण कराये जाने के संबंध में कार्यवाही करने तथा अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने खलीलाबाद सिटी के सौन्दर्यीकरण, मेंहदावल बाईपास सहित अन्य व्यस्तम चौराहों का आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण एवं लेफ्ट हैण्ड फ्री टर्न की सुविधा शहर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं सड़कों पर आवश्यकतानुसार क्षमता का स्ट्रीट लाइट लगाते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद में यातायात प्रबन्धन एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चिन्हित ब्लैक स्पाट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 24 ब्लैक स्पाट को चिन्हित कर पूर्ण कर लिया गया है। मेंहदावल बाईपास के सभी सर्विस लेन की मरम्मत के संबंध में एनएचएआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारी को निर्देशित किया गया। मेहदावल बाईपास फ्लाईओवर पर लगे स्ट्रीट लाइट को एक सप्ताह में ठीक करवाकर नगर पालिका को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि खलीलाबाद शहर के अंदर एनएचएआई के मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का एस्टीमेट नगर पालिका से बनाकर एनएचएआई को प्रेषित किया जाय, मेहदावल बाईपास पर 100-100 मी0 दोनों तरफ आने वाले भाग मे पोल शिफ्टिंग का कार्य नगर पालिका एवं बिजली विभाग द्वारा कराया जाय, मेहदावल बाईपास पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाय, छभ्।प् मार्ग के किनारे बने नालो का साफ सफाई तथा टूटे हुए भाग को मरम्मत कराया जाय। एनएचएआई द्वारा एक क्रेन एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था जनपद मुख्यालय पर किया जाय जिससे दुर्घटना आदि की स्थिति में तत्काल कार्यवाही की जा सके। जनपद मे लगे सीसीटीबी कैमरा, स्ट्रीट लाइट, शौचालय का मैपिंग कराया जाय, मेहदावल बाईपास के ओवरब्रिज की पेंटिंग कार्य शीघ्र कराया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद में टैक्सी स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। ऐसी योजना बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने हेतु पीडब्लूडी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को शहर के सौन्दर्यीकरण, पटरी की मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, हाई मास्क के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के अनुपालन की निगरानी हेतु शहर में लगाये जाने वाले सी0सी0टी0वी0 कैमरा का कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे के प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया कि सभी कट्स पर रेडियम एवं डेलीकेटर को व्यवस्थित करा दिया जाए। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि जनपद को सेफ सिटी को रूप में विकसित करने में सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों एवं विभागीय कार्याे का निष्ठापूर्वक एवं आपसी समन्वयता के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने मिशन शक्ति/सेफ सिटी के अन्तर्गत जागरूकता एवं जानकारी के दृष्टिगत कोटेशन की वाल राइटिंग कराये जाने की भी आवश्यकता पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि फोरलेन पर अवैध कट तत्काल बंद कराये जाए और संत कबीर नगर में एनएचएआई द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन/क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, एनएचएआई से भावेश अग्रवाल, एआरटीओ प्रियम्बंदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, सहायक अभियन्ता पी0डब्लू0डी विमल कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon