रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर ।महुली थाना क्षेत्र के धौरेपार बढ़या गांव निवासी युवक को बुधवार देर रात बाजार से घर वापस आते समय तेज बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची महुली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।काली जगदीशपुर चौकी अंतर्गत बुधवार को धौरेपार बढ़या गांव निवासी सीताराम पुत्र मंगल बेलदार बाजार करने के लिए काली जगदीशपुर गया था। सामान की खरीदारी कर पैदल ही घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह धर्मेंद्र गुप्ता के घर के सामने बनी पुलिया पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मृत्यु हो गई। मृतक के पिता मंगल ने बाइक संख्या UP 58h 3214 सहित अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। महुली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर में लिखे गाड़ी संख्या पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि