खेलकूद जैसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है- मुकेश गुप्ता
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । विकासखण्ड पौली में विकासखण्ड स्तरीय ग्रामीण खुली खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रभान सिंह इंटर कॉलेज शंकरपुर में किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर, सबजूनियर तथा सीनियर वर्गों में की प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी प्रशिक्षकों द्वारा लगातार खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा कार्यक्रम को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, एथलेटिक्स तथा बालीवाल कबड्डी , कुश्ती आदि विधाओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ।कबड्डी में कुड़वा की टीम ने दूल्हापार की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लंबी कूद में रिजवान ने बाजी मारी वही 100 मीटर दौड़ में नीरज कुमार अव्वल रहे कुश्ती में रविंद्र यादव ने अपने विरोधी चंदन को हराया ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।