Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनपदीय शिक्षक सम्मेलन10 दिसम्बर को

Spread the love

संतकबीरनगर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट जनपद सन्त कबीर नगर के तत्वाधान में आगामी 10 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जनपदीय माध्यमिक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन जनता यस0पी0फूला देवी इंटर कालेज उसका खुर्द निकट रेलवे स्टेशन खलीलाबाद सन्त कबीर नगर में होगा जिसमें मुख्य अतिथि स्वरूप में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी परिक्षेत्र के शिक्षक विधायक माननीय श्री लाल बिहारी यादव जी की गरिमामयी उपस्थित होगी तथा बिशिष्ट अतिथि स्वरूप में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम नयन त्यागी जी की उपस्थिति होगी।
कार्यक्रम के लिए समीक्षा बैठक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट जनपद सन्त कबीर नगर के जिलाध्यक्ष श्री ब्रह्म देव सिंह के आवास कैलाश नगर, औधोगिक नगर खलीलाबाद पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।समीक्षा बैठक में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम नयन त्यागी जी की उपस्थिति रही।
प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम नयन त्यागी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण काल के कारण बढ़ती महंगाई तथा गिरती अर्थव्यवस्था की दशा का बहना बनाकर शिक्षा और शिक्षण संस्थानों को व्यवसायीकरण करके आन लाइन शिक्षण व्यवस्था के माध्यम से निजीकरण करने के लिए प्रयास रत हैं जिसके परिणाम स्वरूप अनेक शिक्षण संस्थानों में ताला लग जायेगी और उसमें शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी बेरोजगार हो जायेगे।यही नयी शिक्षा नीति का परिणाम होगा जिसके लिए आगाह करने के उद्देश्य से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक का आगमन जिला शिक्षक सम्मेलन में हो रहा है।
अतः जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक गण, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से जिलाध्यक्ष ब्रह्म देव सिंह अपने जनपदीय, तहसील एवं ब्लाक कार्यकारणी के माध्यम से अनुरोध पूर्वक आह्वान करता है कि आपलोगों की समय से उपस्थिति हो जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक में प्रमुख रूप से मण्डलीय महामंत्री श्री लाल चन्द्र यादव,जिला महामंत्री श्री गिरिजा शंकर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्री गणेश प्रसाद चौरसिया, विद्यानन्द शर्मा,अब्दुल आजाद,गणेश यादव कुलदीप श्रीवास्तव इत्यादि लोगों की उपस्थिति रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon