गन्ना किसानों की दो टूक जब तक भुगतान नहीं तब तक नहीं दिया जाएगा गन्ना
सुजौली, बहराइच।मोतीपुर तहसील के थाना सुजौली क्षेत्र के गन्ना किसानों का पिछले काफी समय से खंभार खेड़ा चीनी मिल के द्वारा गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते किसानों ने क्षेत्रीय गन्ना क्रय केंद्रों पर काफी दिनों से प्रदर्शन किया था लेकिन चीनी मिल के द्वारा भुगतान न करने पर सुजौली थाना क्षेत्र मटेही,रमपुरवा ,कारीकोट, सुजौली ,चफरिया,बड़खड़िया इत्यादि जगहों के गन्ना किसानों ने भारतीय किसान यूनियन टिकट ग्रुप के बैनर तले खंभारखेड़ा चीनी मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है।

इस दौरान भाकियू (टिकैत) के उत्तर प्रदेश उत्तराखंड तराई क्षेत्र के उपाध्यक्ष गुरवंत सिंह चीमा ने बताया कि जब तक गन्ने का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक चीनी मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इसके साथ साथ सुजौली थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय गन्ना क्रय केंद्रों पर पूर्ण तालाबंदी जारी रहेगी
भाकियू (टिकैत) मीडिया प्रभारी मलकीत सिंह ने कहा की जब तक भुगतान नहीं तब तक गन्ना नहीं दिया जाएगा
इस दौरान मलकीत सिंह चीमा,हरपाल सिंह, सनी सिंह, जरनैल सिंह, पंथप्रीत ,गुरप्रीत सिंह ,जयराम ,कुंदन सिंह ,जसपाल के साथ सुजौली थाना क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं