Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ ने जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।

Spread the love

15 विज्ञान मॉडलों का मंडल स्तर पर प्रतिभाग के लिए किया गया चयन।

इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता वैज्ञानिक सोच तथा उनकी तार्किक क्षमता का होगा विकास-सीडीओ

संत कबीर नगर । मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी उपस्थित रहे। इस मॉडल प्रतियोगिता में जनपद के 50 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के 102 विद्यार्थी ने विभिन्न विषयों पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया । मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता वैज्ञानिक सोच तथा उनकी तार्किक क्षमता का विकास होता है जिसको विद्यार्थियों ने आज विज्ञान मॉडल के जरिए प्रस्तुत किया है| उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत अच्छे-अच्छे मॉडल तैयार किए हैं जो कि उनकी वैज्ञानिक क्षमता का परिचय देता है। डीसी मनरेगा ने विद्यार्थियों के मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का यह ज्ञान सामाज उपयोगी तथा वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप है। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण सत्र की अध्यक्षता आयोजक विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा एवं भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने किया l आए हुए विज्ञान मॉडल में से 15 मॉडल का चयन मंडल स्तर पर प्रतिभाग के लिए किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांशु वर्मा एच आर आई सी, द्वितीय स्थान पर अजय कुमार एचआर आई सी तथा तृतीय स्थान पर अरुण वर्मा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से मौलाना आजाद के नीरज वर्मा एवं कृष उर्फ रोहन कश्यप तथा पांचवें स्थान पर लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज के वेद प्रकाश मौर्य रहे। चयनित सूची में क्रमशः 6 से 15 स्थान प्राप्त छात्र अनस फातिमा अपूर्व इंटर कॉलेज , मिस्बाह खान , दिव्यांश मौर्य स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज , आर्य त्रिपाठी स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज , मोहम्मद इमरान मौलाना आजाद इंटर कॉलेज , अंजली कुमारी गन्ना विकास , अविनाश कुमार गौड़ हीरालाल , सावित्री संत कबीर आचार्य रामविलास मगर , तथा सना फिरदौस प्रेमा एजुकेशनल एकेडमी रहे । यह समस्त 15 मॉडल मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे । विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में तकनीकी समिति के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक बालूशासन के प्रवक्ता सुधा सिंह,राजकमल सिंह, गोविंद सिंह एवं आकाश सिंह तथा हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता मेजर भागी प्रसाद थे । 102 प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर सर्वश्रेष्ठ 15 मॉडलों को चयनित किया गया । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सर्वश्रेष्ठ 05 विद्यार्थियों में प्रथम पुरस्कार हेतु ₹5000 , द्वितीय पुरस्कार ₹3000, तथा तृतीय पुरस्कार ₹2000 और दो सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई । जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक निशा यादव एवं सह समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के उद्देश्य को विस्तार से बताया । इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्र, प्रधानाचार्य ध्रुव चंद पाठक, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सबीहा मुमताज, अरुंधति, टुंपार के प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी डीएवी के प्रधानाचार्य मेजर केपी सिंह, मुकेश कुमार, योगेंद्र सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, संत मोहन त्रिपाठी, मनोज कुमार मिश्र, अंशु पांडे, डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर सीपी त्रिपाठी, अरुण कुमार ओझा, जोखू, अमित मौर्य, रमाकांत यादव, मनोज कुमार एवं डॉक्टर नीतू यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon