Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मोबियस टीम के जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर, कई लोगों ने अपनाया पुरूष नसबन्दी

Spread the love

बहराइच। जिला चिकित्सालय पर मोबियस टीम के अथक जागरुकता गतिविधियों ने रंग दिखाना शुरु कर दिया। एन०एस०वी० पखवाडे़ मे प्रोजेक्ट आकार के माध्यम से मोबियस फाउन्डेशन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर आज जिला चिकित्सालय पर 4 पुरूष लाभार्थियों ने बिना चीरा टांका नसबन्दी (एन०एस०वी०) करवाया । एडिशनल सीएमओ डा० योगिता जैन, एडिशनल सीएमओ डा० जयन्त कुमार, ए० आर०ओ० मुशर्र्फ खुर्शीद, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ रामबरन यादव-टी०एस०यू० एवं मोबियस टीम से कार्यक्रम संयोजक श्रवण, प्रोजेक्ट एसोशिएट प्रभात कुमार, बबलू, कृष्णा, मोहित, रमेश मिश्रा, प्रियंका के कुशल टीम वर्क से यह सफलता मिल पायी।

बहराइच जनपद के सी०एम०ओ० एवं टीम ने मोबियस टीम के प्रयासों को अनुकरणीय और प्रशंसनीय बताया।
मोबियस फाउन्डेशन के चेयरमैन प्रदीप बर्मन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा रामबुझ ने टीम के प्रयासों की सराहना की

[horizontal_news]
Right Menu Icon