संवाददाता धीरज प्रजापति
महराजगंज। पिपरा बाजार
उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, सिसवा में स्कूल की बालिकाओं को सशक्त और मजबूत बनाने हेतु उनकी एक संगोष्ठी,बैठक की गई।इस बैठक में बच्चियों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबन, साहसी और शक्तिसंपन्न बनाने हेतु दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती जी का उदाहरण देकर प्रस्तुत किया गया कि आप को शक्ति चाहिए तो दुर्गा ,काली ,भवानी की पूजा करते हो और उनकी तरह ताकतवर बनाने हेतु आशीर्वाद मांगते हो।आप सब को धन चाहिए तो लक्ष्मी जी आराधना ,पूजा, अर्चना, स्तुति विनती करते है।इसी प्रकार यदि ज्ञान चाहिए तो ज्ञान की देवीसरस्वती के पास जाते है।फिर हम उन देवी की संतान इतने असहाय और कमजोर क्यों है। हम अपने अधिकारों और मांगो के प्रति जागरूक क्यों नही है।क्यों बच्चियों को अबला समझा जाता है।क्यों उनको सताया जाता है।क्यों उनको दहेज की ज्वाला में जलाया जाता है।क्यों उनको बच्चो के बराबर पढ़ने का अवसर नहीं दिया जाता है।क्या लड़कियां लड़कों से कम है।हो ही नहीं सकता, जिसको हमने जन्म दिया वही हमसे शक्तिशाली हो जाय।पहचानना होगा अपनी असली शक्ति को, समय आने पर अपना असली रूप में आकर आत्म रक्षा स्वयं करनी पड़ेगी।भगवान उसी की रक्षा करता है जो अपनी रक्षा स्वयं करता है।
इन सब बातो के बाद बच्चियों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताया गया।समाज में छिपे दैत्यों के बारे में बताया गया।किसी के बुलाने पर, किसी के लालच पर, किसी के बहकावे पर, किसी के झूठी आश्वासन पर, विश्वास कर कभी नहीं जाना चाहिए।अतः सदैव जागरूक बने। जूडो कराटे सीख कर आत्मनिर्भर बने।कोई भी बच्चियों को, औरतों को, नारियों को सता न पाए , दबा न पाए।
उपरोक्त बातों के पश्चात बच्चो ने नारा लिखा तख्तियां लेकर ग्राम पंचायत पिपरा बाजार में रैली महिलाओं ,बालिकाओं सशक्त और जागरूक करने हेतु निकली गई।इन सभी कार्यों में स्कूल के सभी स्टाफ का सहयोग मिला।
बैजनाथ प्रजापति, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, सिसवा, महाराजगंज।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित