Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पतले रास्ते पर अन्नपूर्णा भवन बनवाने का महिलाओंने प्रधान पर लगाया आरोप

Spread the love

संत कबीर नगर । जिले के तहसील खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरईपार पैठान की दर्जन भर समूह की महिलाओं ने तहसील खलीलाबाद में पहुंचकर एसडीएम शैलेश कुमार दुबे को लिखित प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान एवं सचिव पर मनमानी करने एवं पतले रास्ते पर अन्नपूर्णा भवन बनवाने का आरोप लगाया है। समूह की महिलाओं ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि हम लोग लगभग 3 वर्ष से ग्राम पंचायत बरईपार पैठान एवं राजस्व गांव धवरिया के सरकारी कोटे की दुकान का संचालन कर रही है। शासन द्वारा सरकारी राशन रखने हेतु अन्नपूर्णा भवन बनवाने का बजट ग्राम प्रधान को मिला है। जिसके क्रम ग्राम प्रधान एवं सचिव मनमानी करते हुए धवरिया गांव में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करा रहे हैं जबकि वहां पर बड़ी गाड़ियों के आने जाने का रास्ता नहीं है तथा वहां से राशन चोरी भी हो सकता है जबकि बरईपार पैठान में खाता संख्या 74 ख एवं 40 की जगह उपलब्ध है जहां पर अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए पर्याप्त जगह है एवं वहां बड़ी गाड़ियों के आने जाने के लिए रास्ता भी है जिसके क्रम में धवरिया में बन रहे अन्नपूर्णा भवन को तत्काल रुकवा कर बरईपार पैठान में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करवाया जाए। इस संबंध में एसडीएम खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच करवाई जाएगी अगर वहां पर रास्ता पतला होगा तो अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को रुकवा कर बरईपार पैठान में निर्माण करवाया जाएगा ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon