Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा-2023 एवं कचरामुक्त भारत अभियान से सम्बन्धित बैठक हुयी आयोजित

Spread the love

संत कबीर नगर । मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ के तहत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे कचरा मुक्त भारत अभियान एवं कल दिनांक 01 अक्टूबर को श्रमदान के आधार पर ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वछता के लिये’’ अभियान को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत की गयी तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने जनपद के नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायतों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के बारे में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मिश्र एवं डी.पी.आर.ओ. पी.के. यादव से जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ईओ नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नगरपालिका अन्तर्गत सभी 25 वार्डों एवं समस्त नगर पंचायतों में ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिये’’ अभियान के तहत श्रमदान के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें वार्डों के सभासदों सहित जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान मे व्यापक सहभागिता हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। डी.पी.आर.ओ. ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 01 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे से 02 बजे तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के उपरान्त जो कूड़ा कचरा निकलता है, उसके निस्तारण का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाये, सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा न हो। पालीथीन के उपयोग पर रोक लगायी जाये। इसमें विशेष तौर पर इसके स्रोत की जांच की जाये, जहां से यह विक्रित हो रहा है। मण्डलायुक्त ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को सरकारी/एडेड स्कूलों के साथ साथ प्राईवेट स्कूलों में सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कार्यालय, परिसर एवं घर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखना चाहिये। यही हमसबकी महात्मा गांधी को सच्ची स्वच्छांजलि होगी। मण्डलायुक्त ने बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय के दौरान उनके विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जनकारी एवं प्रगति की स्थिति का जायजा लेते हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिये। उन्होंने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों से बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त करते हुये जनपद को विकास की नई उचाइंयो पर ले जाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनका आभार व्यक्त किया तथा विभिन्न बिन्दुओं पर दिये गये निर्देशों एवं सुझावों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. जीशान रिजवी, पी.डी. संजय कुमार नायक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon