रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कलान निवासी अजय का मकान गिरकर धराशाई हो गया । जिसके चलते अजय की पुत्री खुशबू (उम्र लगभग 17) वर्ष दब गई ।आनन फानन में घर और आसपास के लोगों के द्वारा उसको निकाला गया । जिसके हाथ, पैर और सिर में काफी चोट आई है । इस तेज आंधी के चलते घर में रखा हुआ सामान क्षतिग्रस्त हो गया । जानकारी घर के अनुसार मुखिया एक साधारण से दुकान चलाकर अपने परिवार व बच्चों का पालन पोषण करता है । इनके पास दो पुत्रियां और एक पुत्र है। दुकान के अलावा खेती का भी सहारा नहीं है। इस अकाल्पनिक घटना से परिवार वालों को काफी क्षति हुई है ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।