संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में निपुण भारत के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रेरणा निरीक्षण ऐप पर निरीक्षण हेतु एक ए आर पी को दो दिवस के अंदर नामित किया जाए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा संतृप्त विद्यालयों का प्रगति तथा असंतृप्त विद्यालयों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मूलभूत सुविधाओं से असंतृप्त विद्यालयों की सूची खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्राचार्य डाइट, खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी याद उपस्थित रहे।
सीडीओ की अध्यक्षता में निपुण भारत से सम्बंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।