संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में निपुण भारत के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रेरणा निरीक्षण ऐप पर निरीक्षण हेतु एक ए आर पी को दो दिवस के अंदर नामित किया जाए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा संतृप्त विद्यालयों का प्रगति तथा असंतृप्त विद्यालयों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मूलभूत सुविधाओं से असंतृप्त विद्यालयों की सूची खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्राचार्य डाइट, खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी याद उपस्थित रहे।
सीडीओ की अध्यक्षता में निपुण भारत से सम्बंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।