🔴 साफ संदेश/मुस्तफा अली
कुशीनगर।जगदीशपुर बरडीहा कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत स्थित विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा में भारतीय जनता पार्टी मंडल बोदरवार के वरिष्ठ पदाधिक्कारियों के द्वारा बू inथ सत्यापन तथा सेक्टर के लोगों के सत्यापन करने हेतु बैठक आयोजित की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि लल्लन मिश्र पूर्व जिलाध्यक्ष कुशीनगर ने पार्टी के निर्देशानुसार सबसे पहले मंडल पदाधिकारियों का सत्यापन तथा सेक्टर संयोजक एवं प्रभारीगणों का भी सत्यापन किया गया साथ ही 76बूथ अध्यक्षों का भी सत्यापन कार्य करते हुए श्री मिश्र ने सभी पदाधिकारियों तथा कार्यर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पार्टी के निर्देश के अनुरूप कर करने की बात कही । कार्यक्रम को रविंद्र प्रसाद,हरी प्रसाद चौधरी अवधेश गिरी आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश गुप्त मंडल अध्यक्ष तथा संचालन जितेंद्र मिश्र ने किया ।इस सच्चिदानंद सिंह,नरेंद्र यादव,महेंद्र यादव,विचित्र मणि पांडेय,देवेंद्र उपाध्याय,भरत मद्धेशिया आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।