मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संकलित की मिट्टी
संत कबीर नगर । प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनपदों के सभी ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा गोदाम स्थापित किया जा रहा है। जहां ग्राम पंचायत के लोगों को उचित दर पर राशन के साथ 35 अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उचित दर पर मिलेंगी, इसके साथ ही गैस सिलेंडर रिफिलिंग की व्यवस्था भी अन्नपूर्णा गोदाम पर लोगों को मिलेंगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

इसी क्रम में जनपद के बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्र के कुल्हड़िया ग्राम पंचायत में जनपद का प्रथम अन्नपूर्णा गोदाम का निर्माण होने जा रहा है। अन्नपूर्णा गोदाम निर्माण के लिए मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा ब्लाक प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव व ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वके पूजन अर्चन करते हुए आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनिल त्रिपाठी ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं बखान करते हुए कहा कि अन्नपूर्णा गोदाम से आम जनमानस को उचित दर पर जीवन उपयोगी सभी सामान उपलब्ध मिलेंगे इससे यहां के लोगों को दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। पूर्ति निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि अब सीधे राशन को ग्राम पंचायत में भेजा जाएगा पहले कोटेदार को तहसील स्तर पर स्थित गोदाम से राशन उठाना पड़ता था शासन के निर्देश के बाद अब सभी ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। अन्नपूर्णा गोदाम निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाएगा और इस पर कुल 10 लख रुपए खर्च होंगे। वही भूमि पूजन के पश्चात विधायक अनिल त्रिपाठी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा में शरीक हुए और घर-घर पहुंच कर अमृत कलश में मिट्टी संकलित किया। इस दौरान मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह, पूर्ति निरीक्षक बेलहर अभिषेक कुमार, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, प्रधान प्रतिनिधि श्याम बली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं