रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री बृजेश सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 09.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर नेतवापुर चौराहे के पास चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 शातिर अभियुक्तगण 1- अवुसाद उर्फ नाटे पुत्र अनवारुल हक, 2- दुर्गा प्रसाद चौबे उर्फ टुल्लू पुत्र शिवनरायन चतुर्वेदी, 3- कृष्ण मुरारी उर्फ रोशन चतुर्वेदी पुत्र सुबाष चतुर्वेदी, 4- शिवम मिश्रा उर्फ शीबु पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण1-अवुसाद उर्फ नाटे पुत्र अनवारुल हक निवासी पौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।2-दुर्गा प्रसाद चौबे उर्फ टुल्लू पुत्र शिवनरायन चतुर्वेदी निवासी मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।3-कृष्ण मुरारी उर्फ रोशन चतुर्वेदी पुत्र सुबाष चतुर्वेदी निवासी मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।4-शिवम मिश्रा उर्फ शीबु पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा निवासी धनघटा मरचहिया बाजार थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।बरामदगी का विवरण01 अदद हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP54AK9641 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्सल मोटरसाइकिल UP45AC6185घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगमु0अ0सं0 607 / 2023 धारा 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 / 201 / 41 / 411 / 413 / 414 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।विवरणपूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये चोरी करते हैं । हम चारों लोगों द्वारा मिलकर दिनांक 07.09.2023 को धनघटा मन्दिर के बगल से एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल को चुराया गया था व दिनांक 07.09.2023 को कस्बा जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर से एक हीरो स्प्लेण्डर प्सल मोटरसाइकिल को चुराया गया है ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणउ0नि0 वीर बहादुर यादव, उ0नि0 गामा यादव, उ0नि0 भोला यादव, हे0कां0 शैलेन्द्र यादव, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 सलमान अंसारी, कां0 शैलेन्द्र यादव, कां0 गुड्डु यादव ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।