Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली हेतु बैठक आयोजित

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -डॉ संजय तिवारी

साफ संदेश- बाराबंकी

उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई बाराबंकी के जिला पंचायत भवन स्थित कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त मंच (NJCA) के तत्वावधान में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु भारत बंद एवं हड़ताल कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्थन अभियान को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में पेंशन बहाली आन्दोलन के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे जनजागरण , भारत बन्द एवं हड़ताल में शिक्षकों की अधिकाधिक सहभागिता ,विभिन्न संगठनों से सहयोग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । अखिल भारतीय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष उ0 प्र 0 प्राथमिक शिक्षक संघ उ0प्र0 के निर्देश पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद बाराबंकी के समस्त विकास खण्ड के अध्यक्ष/मंत्री एवं पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षको से पुरानी पेंशन बहाली प्रारूप पर हड़ताल में प्रतिभाग करने हेतु स्वीकृति अपने- अपने विकास खण्ड में अभियान चला कर ली जाय और पेंशन आंदोलन को और प्रभावी बनाया जाए । उ0 प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ की इस बैठक में उमानाथ मिश्र जिलामंत्री,राजेश श्रीवास्तव जिलाकोषाध्यक्ष,किरण विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, दिनेश मौर्य जिला उपाध्यक्ष/ ब्लॉक मंत्री, प्रमोद सिंह, आलोक शुक्ला, श्याम किशोर बाजपेई जिला उपाध्यक्ष, राजेश सिंह अध्यक्ष बनीकोडर,रजनीश प्रजापति अध्यक्ष हरख,सुनील त्रिपाठी अध्यक्ष दरियाबाद,अनवार अहमद जिला संगठन मंत्री/ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जय कुमार जिला मीडिया प्रभारी,पवन कुमार मिश्र मंत्री रामनगर,अयोध्या प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनगर,विनय कुमार शुक्ल मंत्री हरख,राज कुमार यादव जिला संगठन मंत्री, देश दीपक शुक्ल उपाध्यक्ष रामनगर, मान सिंह मंत्री पूरेडलई, आदर्श पाण्डे मंत्री सिद्धौर, आलोक सिंह,आशुतोष मिश्र, ललित कुमार पांडेय,अर्जुन प्रसाद, गुनित शर्मा,शरद चंद्र,संतोष रजक,अमित जायसवाल,सत्यानंद ,
आदि पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon