साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
बकनहा शिव मंदिर परिसर में भंडारा कार्यक्रम में किसानों की सुनी समस्या
कसया कुशीनगर ् गन्ना किसानों को के लिए खुशखबरी है कि त्रिवेनी चीनी मिल पंजाब चीनी मिल रामकोला के महा प्रबंधक गन्ना ने सोमवार को बकनहा में शिव मंदिर परिसर में भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे इस दौरान गन्ना किसानों की समस्यायों से अवगत होते हुए कहा कि इस वर्ष एक करोड़ पांच लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है चीनी मिल को समय से पहले एक नवम्बर को शुभारंभ किया जायेगा गत वर्ष के पेराई क्षमता में दस हजार किवंटल प्रतिदिन अधिक गन्ना की पेराई की क्षमता की बढ़ौतरी की गई है
पंजाब चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यसराज सिंह बकनहा के शिव मंदिर परिसर में ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा रखे भंडारे में सामिल होने पहुंचे हुए थे कि इस दौरान जुटे ग्रामीणों और गन्ना किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि पंजाब चीनी मिल रामकोला द्वारा किसानों की समस्यायों को देखते हुए मील द्वारा इस बर्ष मिल द्वारा औसत पेराई 60 से 62 हजार क्विंटल गन्ना की पेराई प्रतिदिन की जायेगी उप महाप्रबंधक गन्ना सतीश बलियान ने कहा कि सेंटर की पर्ची सेंटर पर और गेट की पर्ची गेट पर ही तौली जायेगी और कृषको द्वारा निर्धारित साधन(मोड) के अनुसार ही तौल की जायेगी और गन्ना किसानों की हर समस्याओं को समय से दूर किया जायेगा इस दौरान उप महाप्रबंधक प्रशासन मानवेन्द्र राय अपर गन्ना प्रबंधक रामललन मौर्य राघव बर्मा रणबिजय सिंह बिनोद राव पूर्व प्रधान अमित राव ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय आदि मौजूद रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित