बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में बेलगाम हुए बीएसए।
अपनी कमियों पर तिलमिलाए बीएसए ने जनपद के सभी पत्रकारों पर पैसा लेने का लगाया आरोप ।
जिलाधिकारी ने दिए सात दिन के अंदर कार्यवाही का आश्वासन

सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी का पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुवा जिसमे एक पत्रकार द्वारा एक न्यूज के सम्बंध में उनका बयान लेते समय ही बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया यही नही अपनी कमियों को उजागर होता देख उनके द्वारा जनपद के सभी पत्रकारों पर आरोप लगा दिया गया जिसके तहत जनपद के पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठ प्रदर्शन कर तीन विन्दुओ पर ज्ञापन सौप जल्द ही उचित कार्यवाही की मांग की गई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवध24 समाचार पत्र से बांसी तहसील के रिपोर्टर रितिक श्रीवास्तव द्वारा एक विद्यालय पर गायब चल रहे शिक्षक के बारे में सूचना दे बयान लेने की कोशिश की गई जिस पर बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय अचानक भड़कते हुए यह बोला गया कि पत्रकार स्कूल पर किसके आदेश से गया साथ ही साथ अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए अपने वाक्यो में जनपद के सभी पत्रकारों पर पैसा लेने का आरोप लगाने से पीछे नही हटे,जिसका ऑडियो वायरल होते ही जनपद के पत्रकारों द्वारा बीएसए से मुलाकात कर पूरी बात जानने का प्रयास किया गया लेकिन बीएसए द्वारा मुलाकात न करते हुवे उक्त प्रकरण पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नही जताई जिससे क्षुब्ध होकर जनपद के सभी पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना रोष व्यक्त किया साथ ही तीन विन्दुओ पर ज्ञापन भी बुधवार को सौपा जहा जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम ने लिया साथ ही उस वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए 24 घण्टे के अंदर टीम गठित कर उचित कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया।

जिसके क्रम में पत्रकारों द्वारा आज प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या पर कार्यवाही की मांग की गई ,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अंदर कमेटी गठित कर कार्यवाही साथ ही ज्ञापन के प्रथम बिंदु के क्रम में पत्रकारों के न्यूज़ कवरेज के लिए क्या नियम बनाये गए है से सम्बंधित नियमावली या राजयज्ञा दो दिन के भीतर उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया है । मालूम हो जनपद में प्रदेश के राज्यपाल का आगमन हो रहा जिसके क्रम में आगामी दिनों तक जनपद का शासन-प्रशासन राज्यपाल के स्वागत एव कार्यक्रम को लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहता । वही धरना कर रहे पत्रकारों का कहना है कि यदि हमारी समस्याओं पर कोई कार्यवाही नही होती तो ये लड़ाई आगे तक जारी रह सकती है व आने वाले दिनों में जो भी पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन जाम आदि की जो भी कार्य होंगे उसकी सम्पूर्ण उत्तरदायी जनपद के शासन-प्रशासन होगा । धरना कर रहे पत्रकारों में अविनाश,परितोष मिश्र ,दुर्गेश कुमार ,सूचित वर्मा, नरेंद्र,विनय,रवि,भैरव, सन्तोष कुमार,विजय मिश्रा,कादिर,अभय कुमार,सिद्धार्थ सिंह , चन्द्रभान,सत्यप्रकाश, मनोज कुमार, अबरार, मनोज कुमार, प्रदीप निषाद, आदि शक्ति, अश्विनी,इब्राहिम , आकाश सिंह ,श्री राम सोनी, जितेंद्र,गोपाल मिश्र , सलमान, अजय कुमार, पंकज श्री0, धर्मवीर गुप्ता,अनन्त मिश्रा, अमित कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि