समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
निचलौल महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने और भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत शनिवार को नवागत चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने भारत नेपाल सीमा पर अपने हमराहियों एवं एसएसबी के जवानों के साथ पेट्रोलिंग किया।और सीमा पर हर प्रकार की गतिविधि को जाना।भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाले रास्ते से लेकर पगडंडियों तक निरीक्षण कर जायजा भी लिया।मनीष पटेल ने बताया कि क्षेत्र में तस्करी की रोकथाम की दृष्टिकोण से यह संयुक्त पेट्रोलिंग की गई।हर हाल में तस्करी को रोकना है।और अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना है।इस संयुक्त पेट्रोलिंग में चौकी प्रभारी मनीष पटेल अजित शाही,प्रमोद कुमार, अभिलेश् कुमार,रविकांत उपाध्याय,एसएसबी जवानों में तरुण कुमार,बिपिन कुमार,मनीष कुमार आदि जवान मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।