साफ संदेश
महाराजगंज(मुन्ना अंसारी)जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान अन्तर्गत बैंक के बाहर हो रही अप्रिय घटनाओं को लेकर महराजगंज पुलिस अलर्ट है। शहर में थाना पुलिस द्वारा विभिन्न बैंकों में जाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और बैंक के बाहर खड़े वाहनों की चेकिंग की गई। इसी के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया है। बैंक के बाहर खड़ी वाहनों की चोरी व मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा पैसा या फिर कोई सामान चोरी, इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिलती रहती है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक के अंदर और बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और जरूरत पड़ने पर लोगों की तलाशी भी ली जा रही है। थाना प्रभारियों द्वारा हमराहियों के साथ क्षेत्र में स्थित सरकारी और प्राइवेट बैंकों में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। बैंक के अंदर लगे सिक्योरिटी अलार्म और इमरजेंसी सिस्टम के साथ सभी सुरक्षा मानकों की जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सभी बैंक के मैंनेजर्स को निर्देशित किया गया कि अपने सभी कर्मचारियों को इमरजेंसी परिस्थितियों को संभालने की ट्रेनिंग दी जाए। ताकि भविष्य में कोई घटना होने पर बिना घबराए अपना काम सही ढंग से कर सकें।
पुलिस ने बैंक चेकिंग कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित