धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल पर्बता गांव का है मामला
रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल पर्बता गांव में धान की रोपाई न करने पर दंबगों ने सोमवार की सुबह फावड़ा व बांस से मारकर मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल परवता गांव निवासी वकील शर्मा के परिवार के लोग रविवार को धान की रोपाई कर रहे थे। देर रात तक रोपाई होने के बाद भी थोड़ा सा खेत बाकी रह गया और धान की रोपाई कर रहे मजदूर उनसे मजदूरी मांगने लगे तो उन्होंने पूरे खेत की रोपाई के बाद मजदूरी देने की बात कह कर उन्हें टाल दिया। सोमवार की सुबह जब वकील शर्मा के परिवार के लोग धान की रोपाई करने पहुंचे तो वहीं पर विजयपाल पुत्र गुड्डू पाल से मजदूरी को लेकर बाता कही शुरू हो गई। जिससे उक्त विजयपाल ने अपने भाई अजय पाल को भी मौके पर बुला लिया। बास का डण्डा व फावड़ा से दोनों भाइयों ने मिलकर वकील शर्मा को मारना शुरू कर दिया। वकील शर्मा खेत से भागकर अपने घर के पास पहुंचा ही था कि उक्त अजय और विजय पाल ने घर में घुसने नहीं दिया और घर के सामने सीसी रोड पर ही डंडे व फावड़े से पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। जिससे वकील शर्मा सीसी रोड पर गिरकर तड़पने लगे बीच-बचाव करने पहुंचे वकील शर्मा की पत्नी सुनीता देवी आरती ,आरुषि व सोनू शर्मा को भी दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। वकील शर्मा समेत 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में घायलों को ग्रामीणों ने किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही वकील शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई एवं पूरे परिवार में कोहराम मच गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने 48 वर्षीय वकील शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।