Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विधायक अनिल त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या

Spread the love

दो परियोजनाओं का किया लोकार्पण 

साफ संदेश , संतकबीरनगर। मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी व निषाद पार्टी (गठबंधन) के विधायक अनिल त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या।

    विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत खटियावां में मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्या सुन आश्वासन का भरोसा दिया। ग्राम पंचायत खटियावां में विधायक ने जिलांश योजना अंतर्गत परियोजनाओं पर हुऐ कार्यों का लोकार्पण भी किया। मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत खटियावा में एक इंटरलॉकिंग रोड व एक पक्का नाला का निमार्ण करवाया।

जिससे रास्ते में हो रहे जलजमाव व आने — जाने हेतु शुगम रास्ता मिल सका। कई गांव का पानी न निकल पाने की वजह से फसल बर्बाद हो जा रहे थे, जिस को संज्ञान में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया गया। जिससे ग्राम पंचायत खटियावां के साथ-साथ अन्य गांव के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि जिस तरह यह पक्का नाला निर्माण हुआ है उसी तरह यदि थोड़ा और हो जाता तो बरसात का पानी इकट्ठा नहीं होता और किसानों को इसका लाभ मिल पाता। इस पर विधायक ने सहमती जताते हुए कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।

मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने संविधान के निर्माता बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बस्ती करमैनी बीएमसीटी मार्ग टूलेन के लिए 593 करोड़ आए हुए हैं। जल्द ही इसका कार्य हमारी सरकार के द्वारा शुरू होगा। ग्राम पंचायत खटियावाँ में जाम हुए नाले के बारे में बताया कि यदि मुझे पहले ही यह पता होता तो इसका निर्माण करवा दिया गया होता। अब बरसात के बाद नाले का निर्माण अपने निधि से करवाऊंगा।

विधायक ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से हर गांव, हर नगर में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ सभी वर्गों का सम्मान भी किया जा रहा है, चाहे वह किसान सम्मान निधि हो, पेंशन हो, या आवास हो सभी वर्गों को इसका लाभ मिल रहा है। विधायक अनिल त्रिपाठी ने यह भी बताया कि कोरोना के समय में हमारी सरकार ने सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। ऐसे समय में हर देश आफत में था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों को निशुल्क टीके की व्यवस्था कराई जिससे समस्त देशवासियों को लाभ मिला।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत बभनी के ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आजादी के बाद यदि कोई जनप्रतिनिधि खटियावाँ का सुधि लिया है तो वह विधायक अनिल त्रिपाठी जी है। विधायक जी ने ग्राम पंचायत खटियावा में कार्य देकर गांव का विकास किया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत लोहरौली के ग्राम प्रधान गुड्डू शर्मा ने मेहदावल विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खटियावाँ व ग्राम पंचायत लोहरौली एक जिस्म दो जान है, इसलिए यह दोनों ग्राम सभा आप अपने नेतृत्व में देखते रहे।

जिससे विकास की गंगा बह सके। लोहरौली ग्राम प्रधान गुड्डू शर्मा ने विधायक से लोहरौली चंदा गैस एजेंसी के सामने से एनम सेंटर तक इंटरलॉकिंग की मांग भी की और कहा कि लोहरौली ग्रामसभा आपका जीवन भर ऋणी रहेगा। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सुम्हा के प्रधान प्रतिनिधि विनय दुबे ने कहा कि इस बारिश के मौसम में विधायक जी के आने से यह सिद्ध हो गया कि मेहदावल विधायक विकास के लिए कितना तात्पर्य है। समाजसेवी प्रवेश पांडे ने कहा कि आज तक कोई भी विधायक गांव की गलियों में घूम कर लोगों की परेशानियां नहीं पूछे। लेकिन मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने साबित कर दिया कि हम गांव के विकास में सहयोगी बनेंगे। 100 मीटर का नाला जो रह गया है उसको बनवाने के लिए विधायक ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रीकांत शुक्ला उर्फ राजन शुक्ला ने समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए मेहदावल विधायक से अपने ग्राम पंचायत व क्षेत्र में और विकास कार्य कराए जाने हेतु निवेदन किया। विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि राजन शुक्ला के द्वारा इस गांव में विकास कार्य कराए जाने हेतु मुझसे कहा गया था। जिस पर कुछ परियोजनाओं पर मैंने कार्य कराएं।

   इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रामशुभग दुबे, सर्वेश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत, पंडित श्रवण शुक्ला, रिटायर्ड अध्यापक गंगा शरण शुक्ला,  समाजसेवी प्रवेश पांडे, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र प्रजापति, ध्रुव चंद्र अग्रहरी, सूर्यकांत शुक्ला, विनोद यादव, डॉ बलिहारी, अरुण कुमार, महेश चंद्र दुबे, कुसुरू कला के प्रधान मोहम्मद सैयद दानिश, मकबूल खान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon