समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज।
(समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम सभा में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं का तत्काल निदान करने हेतु शुक्रवार को निचलौल विकासखंड के ग्रामसभा गिरहीया में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के उपस्थिति में गांव की समस्या गांव में समाधान कराने हेतु लोगो की समस्याओं को सुना गया।लोगो की समस्याओं में जॉब कार्ड,परिवार रजिस्टर नकल,आवास से सम्बन्धित समस्या,नालियों का निर्माण,अथवा टूट फुट नालियों की मरम्मत की समस्या,राशन कार्ड की समस्या आदि प्रमुख समस्याओं के तुरंत निदान हेतु यह ग्राम चौपाल लगाया गया।और लोगो की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया गया।जिससे लोगो को काफी खुशी हुई।क्युकी एक छोटी से समस्या हो जाने पर एक गरीब परिवार के सदस्यों को दूरी तय करके अपनी समस्या को बताने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।लेकिन इस तरह के सेवा मिलने से लोगो को उम्मीद की किरण दिखाई देना शुरू हो गई है।लोगो ने बताया कि जब गाँव की समस्या यदि गांव में ही समाधान हो जाएगी।इससे बेहतर और क्या चाहिए।इस ग्राम चौपाल में बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव,सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, एपीओ सुनील तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू गुप्ता,प्रधान पूनम चौधरी,राकेश चौधरी,इस्तेखार अंसारी,सदस्यों में बलराम चौधरी,हरिशंकर चौधरी,अवधेश चौधरी,महेंद्र,गोविंद आदि सदस्य एवं तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।