टीम को पता नही 12 परियोजनाओ के 250 सक्रिय मजदूरो का मानव दिवस
रिपोर्ट – ( हरीश सिंह ) संतकबीरनगर ( बघौली ) । सरकारी तंत्र मे जिम्मेदारिया जैसे औपचारिक होती जा रही है न जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी देख रहे है और न ही विकासशील लाभकारी योजनाओ के क्रियान्वयन के बाबत होने वाले कर्त्तव्य निर्वहन के दायित्व देख रहे है । जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कार्यों के भौतिक सत्यापन सहित उसके क्रियान्वयन मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत अनियमितता के क्रम मे सामाजिक अंकेक्षण ( सोशल आडिट ) है जिसके मूल उद्देश्य मे न सचिव अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर रहे है और न ही तकनीकि सहायक सहित अन्य जिम्मेदार तबका अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर रहा है । बेपरवाही का आलम यह हो गया है कि अब सोशल आडिट टीम भी उन्ही लोगो के रास्ते पर चलने लगी है ।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत छराछ मे हुई सोशल आडिट औपचारिक मात्र की होकर रह गई है । सोशल आडिट करने गई टीम द्वारा ही आडिट के मूल उद्देश्यो को रौदने का काम किया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 लाख 80 हजार 748 सौ रूपये की व्यय राशि मे 12 परियोजनाओ मे सक्रिय 250 मनरेगा मजदूरो के बीच मानव दिवस तक की जानकारी सोशल आडिट टीम को नही थी । जबकि जानकारी की दृष्टि एवं निष्पक्षता की जिम्मेदारी मे टीम के सदस्य भी बगली झांकते नजर आये है । वही सचिव , तकनीकि सहायक अनुपस्थित रहे जिससे परियोजनाओ की जानकारी मे अनभिज्ञता का माहौल कायम रहा है ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।